-DelhiNews 24×7 ब्यूरो
उत्तर प्रदेश सरकार चुनाव से पहले बैकफुट पर नजर आ रही है। बीते 24 घंटे के भीतर ही पिछड़ी जाति के दो कैबिनेट मंत्रियों ने योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा सात विधायकों ने भी पार्टी से किनारा कर लिया है। मंत्रीपद से किनारा करने वाले मंत्रियों ने 14 जनवरी यानी मकरसंक्रांति के दिन समाजवादी पार्टी में शामिल होने के ठोस संकेत दिए हैं।
ताजा इस्तीफा योगी सरकार में वन, पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान मंत्री रहे दारा सिंह चौहान का हुआ है। दारा सिंह चौहान ने अपने इस्तीफा में कहा कि योगी सरकार में पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों के साथ के प्रति उपेक्षात्मक रवैया अपनाया गया है। उन्होंने योगी सरकार पर दलितों व पिछड़ों के आरक्षण से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने अपना इस्तीफा राजभवन को भेज दिया है।
इस्तीफा देने के फौरन बाद दारा सिंह चौहान ने अखिलेश यादव से मुलाकात की। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि सामाजिक न्याय के संघर्ष के अनवरत सेनानी दारा सिंह चौहान का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है। सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएंग और भेदभाव मिटाएंगे! ये हमारा समेकित संकल्प है! उन्होंने कहा कि सबको सम्मान सबको स्थान।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने 14 जनवरी को उनके साथ बीजेपी के कई और मंत्रियों और विधायकों के इस्तीफे का संकेत दिया है।