Sunday, December 15, 2024
Homeविधानसभा चुनावयोगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से भरा पर्चा, संपत्ति में रिवॉल्वर और राइफल...

योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से भरा पर्चा, संपत्ति में रिवॉल्वर और राइफल भी शामिल

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से पहली बार बतौर विधानसभा उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं। हालांकि लोकसभा के लिए वो पांच बार गोरखपुर से ही सांसद रहे हैं। लेकिन इस बार डगर थोड़ी मुश्किल होने जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज गोरखपुर से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पर्चा भरने के दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने के बाद अमित शाह ने कहा कि यूपी में बीजेपी एक बार फिर 300 सीटों के आंकड़े को पार करेगी और पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाएगी।

योगी आदित्यनाथ पांच बार गोरखपुर से सांसद रह चुके हैं। और वो पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। योगी आदित्‍यनाथ नामांकन से पहले एमपी इंटर कालेज मैदान में एक सभा को भी संबोधित किया। जिसमें अपने पांच साल के कामकाज की उपलब्धियां गिनाईं। इसी सभा में गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी में फिर 300 पार की हुंकार भरी।

योगी आदित्यनाथ के हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 2017 के 95.98 लाख से बढ़कर 2022 में 1.54 करोड़ हो गई है। जिनमें एक लाख रुपए की रिवॉल्वर और 80 हजार रुपए की राइफल भी शामिल है। हलफनामे के मुताबिक जहां 2017 में उनपर 4 मुकदमे चल रहे थे, वहीं आज की तारीख में उनपर कोई मुकदमा नहीं है। हलफनामे में बीएससी पास योगी ने बताया है कि उनके कान के कुंडल की कीमत 49 हजार रुपए और चेन की कीमत 20 हजार रुपए है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags