मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में पहुंच गई है। टीम इंडिया की इस जीत में विराट कोहली, मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया।


विश्व कप फाइनल में अब टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता टीम से होगी। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने चौथी बार वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल में अपनी जगह बनाई है।
टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसमें विराट कोहली ने शानदार 117 और नवोदित खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने तूफानी 105 रन बनाए।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवरों में 327 रनों पर ही ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने शानदार 134 रन बनाए। वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 69 और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनाकर लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की। लेकिन न्यूजीलैंड का कोई अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया। मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में अबतक 23 विकेट अपने नाम किए हैं।
टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने धारदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के 7 विकेट चटका दिए। वहीं विराट कोहली ने शतकों का अर्धशतक पूरा कर सचिन तेंदुलकर का 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मोहम्मद शमी को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। टीम इंडिया की इस जीत पर बधाई और फाइनल के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी को आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी।