नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। आज सत्र की शुरूआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनावों में मिली हार का गुस्सा सदन में ना निकालने की सलाह देते हुए विपक्ष को साकारात्मक भूमिका निभाने की नसीहत दे डाली।
आज लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन संबंधी अचार समिति की रिपोर्ट पेश की जानी थी। लेकिन विपक्ष के कड़े विरोध को देखते हुए इसे कल पर टाल दिया गया है। तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर रिश्वत लेकर सवाल पूछने के आरोप हैं। इस मामले में आचार समिति ने उन्हें सदन से निष्कासित करने की अनुशंसा की है।
मुमकिन है कि अब मंगलवार को संसद की आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर समिति की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे। विपक्ष ने इसके पुरजोर विरोध की तैयारी कर रखी है। इससे पहले आज के संसद सत्र में डाकघर और अधिवक्ता संशोधन विधेयक बिल को पास किया गया। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा का निलंबन भी आज समाप्त हो गया है। उन्हें 115 दिन पहले सदन से निलंबित किया गया था। चड्ढा ने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट और सदन का धन्यवाद किया।