– DelhiNews 24×7 ब्यूरो
सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद उत्तराखंड पुलिस ने धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन दो लोगों को हरिद्वार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है उनमें हाल में धर्मपरिवर्तन कर हिंदू बने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी भी शामिल हैं। इससे पहले अल्पसंख्यकों के नरसंहार का आह्वान करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर 10 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा था।