– DelhiNews 24×7 ब्यूरो।
उत्तर प्रदेश (UP) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में समाजवादी पार्टी (SP) को एक और साथी का साथ मिला है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने उत्तर प्रदेश (UP) विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। साथ ही पार्टी ने समाजवादी पार्टी (SP) को समर्थन देने का ऐलान भी किया है। समाजवादी पार्टी के मुताबिक ममता बनर्जी (Mamta) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ 8 फरवरी को एक वर्चुअल रैली को भी संबोधित करेंगी।
समाजवादी पार्टी (SP) के नेता किरणमय नंदा ने उत्तर प्रदेश (UP) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) का समर्थन हासिल करने के लिए ममता बनर्जी (MAMTA) से कालीघाट स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद ही उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आगामी 8 फरवरी को लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ वर्चुअल सभा करेंगी। और पार्टी को समर्थन देने का एलान भी करेंगी।
टीएमसी (TMC) के उत्तर प्रदेश (UP) चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारने के एलान से अखिलेश यादव (Akhilesh) ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि ममता (Mamta) बनर्जी ने 2021 के विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में भाजपा के सत्ता में आने के सपने को चकनाचूर कर दिया था।