Sunday, December 15, 2024
Homeबाजार व्यापारमोदी सरकार ने एयर इंडिया को बोला 'टाटा', कमान अब टाटा समूह...

मोदी सरकार ने एयर इंडिया को बोला ‘टाटा’, कमान अब टाटा समूह के हाथ

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘'एयर इंडिया को टाटा समूह में वापस पाकर हम बहुत खुश हैं. हम इसे वर्ल्ड क्लास एयरलाइन बनाने की दिशा में काम करने को उत्सुक हैं।'

एयर इंडिया (Air India) की कमान आज आधिकारिक तौर पर टाटा समूह (Tata Group) कौ सौंप दी गई। इसके साथ ही एयर इंडिया का विनिवेश (Disinvestment) संपन्न हो गया। जिसमें एयर इंडिया के 100 फीसदी शेयर (Share) के और प्रबंधन के साथ टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दिए गए। अब एयर इंडिया के सभी कर्मचारी टाटा संस (Tata Sons) का हिस्सा होंगे।

सोशल मीडिया की तस्वीर

बीते साल टाटा संस ने एयर इंडिया के लिए 18 हजार करोड़ की बोली लगाई थी और इसे खरीद लिया था। विनिवेश की शर्तों के मुताबिक टाटा समूह 2700 करोड़ रुपये सरकार को नकद देगा। साथ ही एयर इंडिया का 15300 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाएगा।

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस मौके पर कहा कि हमें खुशी है कि एयर इंडिया के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। एयर इंडिया को वापस पाकर हम बहुत खुश हैं। हम इसे वर्ल्ड क्लास एयरलाइन बनाने के लिए काम करेंगे। गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में कर्जदाताओं के एक संघ ने घाटे में चल रही विमानन कंपनी एयर इंडिया के लिए टाटा समूह को लोन देने पर सहमत हुई। जिसके बाद ही ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी हो पाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags