एयर इंडिया (Air India) की कमान आज आधिकारिक तौर पर टाटा समूह (Tata Group) कौ सौंप दी गई। इसके साथ ही एयर इंडिया का विनिवेश (Disinvestment) संपन्न हो गया। जिसमें एयर इंडिया के 100 फीसदी शेयर (Share) के और प्रबंधन के साथ टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दिए गए। अब एयर इंडिया के सभी कर्मचारी टाटा संस (Tata Sons) का हिस्सा होंगे।
बीते साल टाटा संस ने एयर इंडिया के लिए 18 हजार करोड़ की बोली लगाई थी और इसे खरीद लिया था। विनिवेश की शर्तों के मुताबिक टाटा समूह 2700 करोड़ रुपये सरकार को नकद देगा। साथ ही एयर इंडिया का 15300 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाएगा।
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस मौके पर कहा कि हमें खुशी है कि एयर इंडिया के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। एयर इंडिया को वापस पाकर हम बहुत खुश हैं। हम इसे वर्ल्ड क्लास एयरलाइन बनाने के लिए काम करेंगे। गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में कर्जदाताओं के एक संघ ने घाटे में चल रही विमानन कंपनी एयर इंडिया के लिए टाटा समूह को लोन देने पर सहमत हुई। जिसके बाद ही ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी हो पाई।