स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है और वो समजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। उनके साथ तीन और मंत्री और करीब एक दर्जन से ज्यादा विधायकों के भी जल्दी ही बीजेपी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हैरानी की बात ये है कि इस्तीफा स्वीकार होने से पहले ही उन्होंने समाजवादी पार्टी में छलांग लगा दी है। स्वामी प्रसाद मौर्य बीते चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। मौर्य की बेटी भी उत्तर प्रदेश के बदायूं से ही बीजेपी की सांसद हैं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने को लेकर ट्विट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है, सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत और अभिनंदन। सामाजिक न्याय का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा।