कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज लोकसभा में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि फेसबुत-ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म किसी एक पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं जो देश में लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है। इस सिलसिले में उन्होंने कई विदेशी मीडिया संस्थानों की ओर से किए गए सनसनीखेज खुलासे का जिक्र भी किया। सोनिया गाधी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चुनावों के लिए पॉलिटिकल नैरेटिव गढ़ने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने खासतौर से फेसबुक-ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नाम लेकर कहा कि सत्ता के साथ इनकी मिलीभगत जगजाहिर हो गई है। इनका इस्तेमाल कर जिस तरह सामाजिक सौहार्द्र भंग किया जा रहा है, वो हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि फेसबुक और ट्विटर जैसी वैश्विक कंपनियों का उपयोग सत्ताधारी दल सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने और सांप्रदायिकता फैलाने के लिए कर रहे हैं। यह भी देखने में आया है कि वैश्विक सोशल मीडिया कंपनियां सभी पार्टियों को समान अवसर प्रदान नहीं कर रही हैं।
सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से इस तरह की गतिविधियों पर फौरन रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी दल सत्ता में हो, कोई भी चुनाव जीते या हारे, लेकिन लोकतंत्र को जीवंत बनाए रखने के लिए इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इसपर लगाम लगाने की जरूरत है।