Sunday, December 15, 2024
Homeविधानसभा चुनावमणिपुर में टिकट कटने से नाराज बीजेपी नेताओं का हंगामा, पार्टी का...

मणिपुर में टिकट कटने से नाराज बीजेपी नेताओं का हंगामा, पार्टी का झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन

मणिपुर में बीजेपी ने सभी 60 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान क्या किया, पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल पार्टी ने 2 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं, वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल 16 में से 10 विधायकों को टिकट दे दिया।

बीजेपी ने मणिपुर में सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सभी सीटों के लिए पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट के जारी होते ही मणिपुर बीजेपी में असंतोष उभर आया है। जिन उम्मीदवारों के नाम कट गए हैं, उनके समर्थकों की ओर से सड़कों पर भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।

खबरों के मुता

सोशल मीडिया की तस्वीर

बिक मणिपुर में बीजेपी से टिकट चाहने वाले जिन लोगों को चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला है, वो सड़कों पर उतर आए हैं और मुख्यमंत्री समेत पार्टी के बड़े नेताओं के पुतले फूंक रहे हैं। कई जगह बीजेपी के झंडों को भी निशाना बनाया गया है। कई नेताओं के इस्तीफे देने की भी बात भी सामने आ रही है। प्रदेश के कई इलाकों में नाराज कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी दफ्तरों में बी तोड़फोड़ किए जाने की खबरें हैं। इसके चलते इंफाल स्थित बीजेपी मुख्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सोशल मीडिया की तस्वीर

बीजेपी के नेता इस बात से खासे नाराज हैं कि पार्टी ने कांग्रेस से आने वाले दल-बदलुओं को टिकट दिया है जबकि मौजूदा 2 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। आज उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की गई है, उनमें कम से कम 10 नाम ऐसे हैं, जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं।

2017 के चुनाव में बीजेपी ने 60 सीटों वाली मणिपुर विधानसभा में 21 सीटें जीती थीं और छोटी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों के सहयोग से सरकार बनाई थी। लेकिन बीजेपी ने इस बार 19 मौजूदा विधायकों को ही टिकट दिया गया है। नाराजगी की बड़ी वजह यही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags