तेलंगाना में कांग्रेस बीआरएस को मात देकर सरकार बनाने जा रही है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि तेलंगाना का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसी सवाल का जवाब तालाशने के लिए आज दिनभर हैदराबाद में विधायकों के बीच मंथन का दौर चला। देर शाम खत्म हुई विधायकों की बैठक में सबकी विधायकों की राय ली गई। और अंत में फैसला कांग्रेस आलाकमान पर छोड़ दिया गया। खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री की रेस में प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। बस अंतिम मुहर लगनी बाकी है
आज कांग्रेस के 64 विधायकों के साथ बैठक में कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार भी शामिल हुए। तेलंगाना में मिली हार के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इस्तीफा दे दिया है। तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के नतीजे में कांग्रेस को 64 और भारत राष्ट्र समिति को 39 सीटें मिलीं हैं। बीजेपी को 8, एआईएमआईएम को 7 और एक सीट CPI के खाते में गई है। एक सीट पर एक उम्मीदवार के निधन के बाद चुनाव को स्थगित कर दिया था।
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने राज्यपाल से मुलाकात कर तेलंगाना में सरकार बनाने का दावा पेश किया।