कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज पार्टी के चार वादों के साथ हरिद्वार में उत्तराखंड के विकास का रोडमैप (Road map) रखा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 4 लाख लोगों को रोजगार देंगे, 500 रुपए से कम में एलपीजी सिलेंडर देंगे। राहुल गांधी ने खासतौर से ‘न्याय योजना’ को लागू करने का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड के 5 लाख परिवारों को एक साल में 40 हजार रुपए दिए जाएंगे।
उन्होंने यहां एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोदीजी के राज में गरीबी और अमीरी के बीच की खाई बढ़ती जा रही है। आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं। एक देश के चुनिंदा पूंजीपतियों का है और दूसरा देश के मजदूरों, किसानों और छोटे व्यापारियों का है। हम ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे। इस गैरबराबरी को दूर करने के लिए न्याय योजना (Nyay Yojana) लागू करेंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, जो प्रधानमंत्री होता है वह जनता से संवाद करता हैं, जनता की आवाज सुनता है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं हैं, वह 21वीं सदी के राजा हैं। वो केवल अपनी मन की बात सुनाते हैं।‘ हमारी सरकार में राजा नहीं, जनता राज करेगी।