Sunday, December 15, 2024
Homeविधानसभा चुनावराहुल गांधी का सिद्धू को सीएम का चेहरा बनाने से इंकार, कहा-पंजाब...

राहुल गांधी का सिद्धू को सीएम का चेहरा बनाने से इंकार, कहा-पंजाब की जनता लेगी फैसला

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को आज जोर का झटका लगा। राहुल गांधी ने उन्हें पंजाब में सीएम पद का चेहरा बनाने से इंकार कर दिया। राहुल गांधी ने उनके मनुहार को दरकिनार करते हुए कहा कि सीएम कौन होगा इसका फैसला चुनाव के बाद पंजाब की जनता करेगी।

सोशल मीडिया की तस्वीर

पंजाब (Punjab) से विधानसभा चुनाव प्रचार (Election) का आगाज करते हुए आज राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू (Siddhu) को सीएम (CM) पद का चेहरा नहीं बनाने जा रही है। जबकि सिद्धू ने आज भी चन्नी (Channi) के सामने ही खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर दबाव बनाने की हरसंभव कोशिश की। उन्होंने कहा कि कप्तान कौन होगा बता दो तो सूबे में कांग्रेस 70 सीटों के साथ सरकार बनाएगी।

राहुल गांधी आज कांग्रेस के सभी 117 उम्मीदवारों के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कांग्रेस के लिए हर बलिदान के लिए तैयार रहने की बात कहकर सिद्धू की पार्टी आलाकमान को धमकी की हवा निकाल दी। उन्होंने कहा कि सिद्धू उनके बड़े भाई हैं और वो पार्टी का हर फैसला मानने को तैयार हैं।

बाद में राहुल गांधी ने एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए पंजाब एक प्रदेश नहीं, एक सोच है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के दिल में कांग्रेस बसता है। उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश देते हुए कहा कि कांग्रेस फिर से पंजाब में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस के सीएम पद का चेहरा कौन होगा इसका फैसला जल्द ही पंजाब की जनता लेगी। इशारा साफ है कि फिलहाल पलड़ा चन्नी का ही भारी नजर आ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags