– DelhiNews 24×7 ब्यूरो।
पंजाब में आज कांग्रेस ने 14 फरवरी को एक दौर में होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जिनमें 9 महिलाओं समेत 86 लोगों के नाम शामिल हैं। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को अमृतसर पूर्व और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को चमकौर साहिब सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
इस बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीख एक हफ्ते बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि पंजाब में करीब 32 फीसदी अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं जो हर साल 16 फरवरी को श्री गुरू रविदास जयंती के मौके पर वाराणसी चले जाते हैं। लिहाजा 14 फरवरी को चुनाव होने से करीब 20 लाख मतदाता वोटिंग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इससे पहले पंजाब में बहुजन समाज पार्टी ने भी रविदास जयंती के मद्देनजर मतदान की तारीख को 14 फरवरी से बदलकर 20 फरवरी करने की मांग की थी।