वरंगल, तेलंगाना। प्रियंका गांधी ने तेलंगाना की ट्राई सिटी वरंगल की एक चुनावी रैली में बीआरएस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में केसीआर की सरकार अपनी एक्सपायरी डेट पार कर चुकी है और अब उनके जाने का सही वक्त आ चुका है। प्रियंका गांधी ने दावा किया कि पूरे तेलंगाना में कांग्रेस की लहर चल रही है और यहां की जनता ने अब मोदी और केसीआर की मिलीभगत वाली सरकार को उखाड़ फेेकने का मन बना लिया है।
वरंगल जिले में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार ने लोगों को धोखा दिया है जिन्हें यहां के लोगों ने 10 साल पहले बड़ी उम्मीदों के साथ चुना था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही तेलंगाना राज्य का गठन किया, लेकिन नया राज्य बनने के बाद केसीआर की सरकार ने हर स्तर पर आपके साथ अन्याय और धोखा किया है। इसकी एक्सपायरी डेट समाप्त हो चुकी है। प्रियंका गांधी ने लोगों से बीआरएस सरकार को हटाने का आग्रह करते हुए कहा कि वो आमजनों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है और यहां बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया। जनता के पैसों की लूट-खसोट की है।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि केसीआर सरकार जनता से किए वादे पूरे करने में विफल रही है। सत्ता में बैठे लोगों ने जनता के हजारों करोड़ रुपये लूट लिए हैं। जब नया राज्य बना तो युवाओं को नौकरी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने धोखा दिया है। युवाओं ने नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन प्रश्नपत्र लीक होने से उनका भविष्य बर्बाद हो गया। कई छात्रों ने आत्महत्या तक कर ली।
प्रियंका गांधी ने तेलंगाना में सबसे अधिक बेरोजगारी का जिक्र करते हुए वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो तेलंगाना में युवाओं को 2 लाख सरकारी नौकरियां देगी। सरकार नौकरी का कैलेंडर जारी करेगी, जिसमें परीक्षाओं की तारीखें, परिणाम और नौकरी के पक्के नोटिस दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘हमारा उद्देश्य तेलंगाना के युवाओं को सबल और सशक्त बनाने में मदद करना है।‘
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस छात्रों को उनकी शिक्षा के लिए 5 लाख रुपये देगी। हर जिले में अंतरराष्ट्रीय मानकों वाला एक स्कूल स्थापित किया जाएगा। प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की छह गारंटी की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद महिलाओं को प्रति माह 2,500 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी। रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। आरटीसी बसों में मुफ्त यात्रा होगी।
उन्होंने जोर देकर कहा कि हम बीजेपी की तरह जुमलेबाजी नहीं करते हैं। हमारी सरकार राजस्थान, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में है। हमने वहां किए हर वादे को पूरा किया है। राजस्थान में 2 लाख से ज्यादा रोजगार दिए हैं। किसानों को उनका हक मिला है और कृषि कर्ज माफ किए गए हैं। हमारे पास तेलंगाना को लेकर एक स्पष्ट विजन है जबकि यहां केसीआर सरकार अबतक बीजेपी की मिलीभगत के साथ लूट-खसोट की योजना पर ही काम करती रही है।