– DelhiNews 24×7 ब्यूरो।
चुनाव आयोग ने आज पंजाब में चुनाव की तारीख 14 फरवरी से बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया है। आयोग ने ये फैसला श्री गुरू रविदास जयंती के मद्देनजर लिया है। पंजाब में चुनाव की तारीख बढ़ाने की मांग पंजाब के सभी दलों ने की थी।
इस बाबत सबसे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीख एक हफ्ते बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने पत्र में लिखा है कि पंजाब में करीब 32 फीसदी अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं जो हर साल 16 फरवरी को श्री गुरू रविदास जयंती के मौके पर वाराणसी चले जाते हैं। लिहाजा 14 फरवरी को चुनाव होने से करीब 20 लाख मतदाता वोटिंग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
इससे पहले पंजाब में बहुजन समाज पार्टी ने भी संत रविदास जयंती के मद्देनजर मतदान की तारीख को 14 फरवरी से बदलकर 20 फरवरी करने की मांग की थी। बाद में बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की थी। लिहाजा सभी दलों में सहमति होने के बाद आयोग की बैठक में ये पैसला लिया गया।