Friday, April 4, 2025
Homeजन आंदोलनओडिशा में जिंदल इस्पाल संयंत्र का विरोध कर रहे ग्राणीमों को पुलिस...

ओडिशा में जिंदल इस्पाल संयंत्र का विरोध कर रहे ग्राणीमों को पुलिस ने बेरहमी से पीटा

ओडिशा के ढिंकिया गांव के लोगों ने ही 2017 में कोरियाई स्टील कंपनी पोस्को के लिए भी भूमि अधिग्रहण के विरोध में सफल आंदोलन किया था। अब जिंदल स्टील के लिए भूमि अधिग्रहण का मामला भी उसी दिशा में जाता दिखाई दे रहा है।

ओडिशा के ढिंकिया गांव में जिंदल स्टील प्लांट का विरोध करनेवाले सैकड़ों ग्रामीणों पर पुलिसकर्मियों ने जमकर लाठियां भांजी। जिसमें कई आदिवासी ग्रामीणों के घायल होने की खबर है। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। ये सिलसिला बीते 15 दिनों से जारी है।

दरअसल जगतसिंहपुर के ढिंकिया गांव के आदिवासी ग्राणीण बीते दो महीने से 4 हजार एकड़ जमीन जिंदल स्टील को दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। गांव के लोगों का कहना

सोशल मीडिया की तस्वीर

है कि जिंदल स्टील के लिए जमीन के अधिग्रहण से इलाके के 40,000 लोगों की आजिविका संकट में आ जाएगी।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन स्टील प्लांट के लिए पान बागानों को नष्ट कर रहा है और लोगों को जबरन घरों से बेदखल किया जा रहा है। स्टील प्लांट से पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंचने की संभावना है।

ओडिशा में पोस्को इस्पात संयंत्र का विरोध भी इसी तरह हुआ था। लंबे आंदोलन के बाद इस मेगा परियोजना को 2017 में निरस्त करना पड़ा था। प्रस्ताविक जेएसडब्ल्यू स्टील प्लांट के खिलाफ जगतसिंहपुर जिले के ढिंकिया गांव भी आंदोलन भी उसी दिशा में बढ़ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags