Sunday, December 15, 2024
Homeकला-संस्कृति5,000 से अधिक फिल्मों को 4K डिजिटल प्रारूप में संगृहीत किया जाएगा:...

5,000 से अधिक फिल्मों को 4K डिजिटल प्रारूप में संगृहीत किया जाएगा: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री

– अरविंद कुमार

पणजी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि 4K डिजिटल प्रारूप में विविध भाषाओं की 5,000 से अधिक फिल्मों और वृत्तचित्रों को रिस्टोर किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत की भावी पीढ़ियां इन महान फिल्मों की सराहना कर, इनका आनंद ले सकें और इनसे प्रेरित हो सकें। 54वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन के मौके पर उन्होंने कहा कि इस साल आईएफएफआई में 78 देशों की 68 अंतर्राष्ट्रीय और 17 भारतीय भाषाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली लगभग 250 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। जिनकी कुल अवधि लगभग 30,000 मिनट थी।

Photo: PIB

उन्होंने कहा, “महोत्सव में 23 मास्टरक्लास और इन-कन्वर्सेशन सत्र शामिल थे, जिनमें से कुछ भौतिक और वर्चुअल, दोनों रूप में सुलभ थे। महोत्सव के दौरान आयोजित लगभग 50 गाला रेड कार्पेट ने पूरे उत्सव को बढ़ावा दिया।” उन्होंने कहा, “फिल्म प्रेमियों की सराहना के लिए 54वें आईएफएफआई में राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन के तहत रिस्टोर की गई सात फिल्मों को एक विशेष रूप से क्यूरेटेड खंड में प्रदर्शित किया गया।”

Photo: PIB

उन्होंने इस फ़िल्म समारोह को विविधता में एकता का उत्सव बताते हुए कहा कि ‘वसुधैव कुटुंबकम: एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्‍य’ की भावना का प्रतीक है। यह महोत्‍सव दुनिया भर से रचनात्मक व्‍यक्तित्‍वों, फिल्मकारों, सिने-प्रेमियों और सांस्कृतिक उत्साही लोगों को एक साथ ला रहा है। अनुराग ठाकुर ने सम्मानित जूरी के सदस्यों के समर्थन को भी रेखांकित किया, जिनके बहुमूल्य समय और समर्पित प्रयासों ने महोत्सव के इस संस्करण को स्‍वरूप प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

समावेशिता और पहुंच कायम करने की दिशा में किए गए आईएफएफआई के प्रयासों को रेखांकित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि फिल्मों को विशेष रूप से दिव्‍यांग फिल्म-प्रेमियों के लिए प्रस्‍तुत किया गया, ताकि वे सांकेतिक भाषा और ऑडियो विवरण की मदद से बड़े पर्दे पर सिनेमा की सुंदरता का आनंद ले सकें। महिलाओं की प्रतिभा को स्‍वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा निर्देशित 40 से अधिक फिल्में शामिल करना निश्चित तौर पर एक बड़ा काम था।

Photo: PIB

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023 में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किये जाने के लिए श्री माइकल डगलस को बधाई दी। उन्होंने गोल्डन पीकॉक अवार्ड्स के विजेताओं तथा भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) के लिए पहली बार वितरित किये गए पुरस्कार के विजेताओं को भी बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags