बहुजन समाज पार्टी ने मायावती के जन्मदिन के मौके पर उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण के लिए 58 में से 53 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इस मौके पर मायावती ने कार्यकर्ताओं से पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाने का तोहफा भी मांगा।
पहले दौर के चुनाव के लिए टिकटों का एलान करते हुए मायावती ने कहा कि बसपा किसी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी मान्यवर कांशीराम के आदर्शों पर चलते हुए पूर्व की भांति सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के आधार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
इस चुनाव में खुद के चुनाव ना लड़ने की बात दोहराते हुए मायावती ने कहा कि वो पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने में अपनी ताकत लगाएंगी ताकि 2007 की तरह प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बन सके। उन्होंने विपक्ष पर प्रचार में ना जाने को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि इस बार फिर सारे ओपीनियन पोल और सर्वे फेल हो जाएंगे।