Sunday, December 15, 2024
Homeविधानसभा चुनावनरेश टिकैत का एसपी-आरएलडी गठबंधन को चुनाव में समर्थन का एलान

नरेश टिकैत का एसपी-आरएलडी गठबंधन को चुनाव में समर्थन का एलान

– DelhiNews 24×7 ब्यूरो।

भारतीय किसान आंदोलन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने विधानसभा चुनाव में समजावादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन को समर्थन का एलान किया है। माना जा रहा है कि टिकैत के इस एलान के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की मुश्किलें और बढ़ गई है।

दरअसल तीन कृषि को किसानों पर थोपे जाने और कानूनों की वापसी के बाद भी देशभर के किसान बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। ऐसे में नरेश टिकैत के समर्थन के एलान से समाजवादी पार्टी-आरएलडी गठबंधन को और मजबूती मिल सकती है। गौरतलब है कि किसान आंदोलन ने अबतक अपने आपको किसी राजनीतिक दल से अलग रखा था। यहां तक कि उन्होंने एक साल लंबे आंदोलन में किसी राजनीतिक दल को अपने मंच पर जगह तक नहीं दी थी। दो दिन पहले ही पंजाब के 22 किसान संगठनों को चुनाव में भाग लेने की वजह से संयुक्त किसान मोर्चे से 4 महीने के लिए निलंबित किया गया है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय किसान यूनियन के ताजा एलान पर किसान मोर्चा क्या रूख अख्तियार करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags