नई दिल्ली। हफ्तेभर की जद्दोजहज के बाद आखिरकार बीजेपी ने मध्यप्रदेश के लिए सीएम के चेहरे का एलान कर दिया है। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार में शिक्षा मंत्री रहे मोहन यादव होंगे। विधायक दल की बैठक में मोहन यादव का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। मोहन यादव लगातार 3 बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं।
मोहन यादव मध्य प्रदेश में बीजेपी का बड़ा ओबीसी चेहरा हैं। बीजेपी ने उनके नाम की घोषणा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया है। 58 साल के मोहन यादव की शैक्षणिक योग्यता पीएचडी है और उन्हें शिवराज सिंह चौहान सरकार में 2020 में शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी।