Sunday, December 15, 2024
Homeविधानसभा चुनावमायावती ने खुद चुनाव लड़ने से किया किनारा, सतीश मिश्रा भी नहीं...

मायावती ने खुद चुनाव लड़ने से किया किनारा, सतीश मिश्रा भी नहीं लडेंगे चुनाव

-Delhinews24x7 ब्यूरो

उत्तर प्रदेश चुनाव में बीएसपी सुप्रीमो मायावती इसबार खुद चुनाव नहीं लड़ेंगी। उनका पूरा फोकर पार्टी को चुनाव लड़वाने और अपनी पार्टी की सरकार बनवाने पर होगा। यही नहीं उनके मुख्य सिपहसालार सतीश मिश्रा भी इस बार चुनावी जंग से दूर ही रहेंगे। ये जानकारी बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने दी है।

उन्होंने कहा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और मैं चुनाव नहीं लड़ेंगे।’ हमारे चुनाव नहीं लड़ने का मकसद उत्तर प्रदेश की सत्ता में बीएसपी की वापसी पर ध्यान केंद्रित करना है। हालांकि इस चुनाव में मायावती अबतक मैदान में नहीं कूदीं हैं और ना ही उन्होंने अबतक प्रचार की कमान संभाली है। मायावती इस चुनाव से पहले बीते 9 अक्तूबर को कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर लखनऊ में कांशीराम स्मारक स्थल पर आयोजित समारोह में नजर आईं थीं। जिसमें लाखों की तादाद में बीएसपी कार्यकर्ता आए थे।

सतीश चंद्र मिश्रा ही काफी दिनों से अकेले ही प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। अवध से लेकर पूर्वांचल और पश्चिम यूपी तक उन्होंने दौरे किए हैं और खासतौर पर ब्राह्मण समुदाय को लुभाने के लिए उन्होंने कई समारोह का आयोजन किया है। लेकिन मायावती की चुनाव को लेकर न तो कोई जनसभा हुई है और न ही वो किसी रोड शो में ही शामिल हुईं हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags