पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की हार के लिए ईवीएम में की गई हेराफेरी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बीजेपी की जीत का सेहरा ईवीएम के सिर बांधते हुए कहा कि अखिलेश यादव को धांधली कर हराया गया है। उन्होंने अखिलेश यादव को सलाह दी कि उन्हें ईवीएम में बड़े पैमाने पर की गई गड़बड़ी के लिए हर ईवीएम की फॉरेंसिक जांच की मांग चुनाव आयोग से करनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश में ईवीएम की लूट और गड़बड़ी को लेकर ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि ये जीत मोदी-योगी की लोकप्रियता की नहीं है। ये जीत चुनावी मशीनरी की है और इसे किसी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि वाराणसी समेत राज्य के 15-20 जिलों में ईवीएम के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराईं गईं लेकिन चुनाव आयोग ने उनपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जबकि ईवीएम कहीं कुड़े के ढेर में मिले तो कहीं ये चहलकदमी करते नजर आएं।
ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में इसलिए हार गई क्योंकि हमने ईवीएम की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था। लेकिन यहां तो ईवीएम में धांधली कर विपक्ष को हरा दिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के इस मशीनी हार से विपक्ष को कतई हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। विपक्ष को एक बार फिर से जनता के पास जाकर इस गड़बड़ी और लूट को चुनौती देनी चाहिए।