नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में से चार में कांग्रेस की करारी हार के बाद INDIA गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की पहली बैठक 19 दिसंबर को दिल्ली में दोपहर तीन बजे होगी। बैठक में विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा, लोकसभा चुनाव पर इसके असर और लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। क्योंकि लोकसभा चुनाव में अब बहुत ही कम समय बचा है। इस बात का अंदेशा भी जताया जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन को एकजुट होने से पहले ही कहीं लोकसभा के चुनाव ना करा लिए जाए। क्योंकि मोदीजी विपक्ष के लिए कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं।
INDIA गठबंधन की इस बैठक में सभी दलों के प्रमुख नेताओं के शामिल होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का 17 से 19 दिसंबर तक दिल्ली में रहने का कार्यक्रम है। लिहाजा वो बैठक के लिए दिल्ली में पहले से ही मौजूद रहेंगी। बैठक में हाल में विधानसभा चुनावों में विपक्ष के लचर प्रदर्शन के कारणों की समीक्षा भी हो सकती है। बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कि अगर इन राज्यों में इंडिया गठबंधन साथ लड़ता तो क्या नतीजे इतर आ सकते थे। लिहाजा विपक्षी दलों की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
बैठक के दौरान विपक्षी दल सीट बंटवारे, संयुक्त चुनावी रैलियां और न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने पर सहमति बन सकती है। जिसमें जाति आधारित गणना, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा को शामिल किया जा सकता है। इससे पहले कांग्रेस ने अपनी ओर से 6 दिसंबर को इंडिया अलायंस की बैठक की तारीख तय कर दी थी। तब ममता बनर्जी, नीतीश कुमार समेत गठबंधन के कई नेताओं ने 6 दिसंबर को बैठक में शामिल होने में अपनी असमर्थता जता दी थी।