पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों और बीजेपी की कामयाबी का असर शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया। जोरदार खरीदारी की वजह से अडानी और एलआईसी के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला। नतीजा ये हुआ कि देखते-देखते आज सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचा। ये पहला मौका है जब सेंसेक्स 68,865 और निफ्टी 20,686 के स्तर पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स में आज 1383 अंकों का बढ़त और निफ्टी 418 अंक बढ़त देखी गई।
आज जो शेयर तेजी से चढ़े उनमें आयसर मोटर्स, अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्टस, बीपीसील और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रहे। आज एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। आज अडानी समूह के शेयरों में भी जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली और इस समूह के कई शेयर तो 9 फीसदी से ज्यादा उछल गए।
आज लिस्टिंग के बाद से कमजोर प्रदर्शन कर रहे एलआईसी के शेयरों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली। आज एलआईसी के शेयर करीब 7 फीसदी चढकर 717 रुपए के स्तर पर बंद हुए। ये एक दिलचस्प संयोग है कि जब जब अडाणी के शेयर चढ़ते हैं तब तब एलआईसी के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिलती है। क्योंकि एलआईसी ने अडानी समूह के शेयरों में मोटी रकम लगा रखी है। जिस पर समय समय पर सवाल भी उठते रहे हैं।