-अरविंद कुमार
नईदिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) अब पत्रकारिता के छात्रों को डिग्री भी प्रदान करेगा। सरकार ने आई आई एम सी को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दिया है। विश्व विद्यालय अनुदान आयोग की अनुशंसा पर सरकार ने यह कदम उठाया है।
सूचना प्रसारण मंत्रालय के अनुसार अब IIMC दिल्ली और उसके पांचों परिसर को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दे दिया गया है। केरल के कोट्टयम, महाराष्ट्र की अमरावती, उड़ीसा के ढेंकनाल, मणिपुर के एज़ल और जम्मू कैंपस को भी यह दर्जा दिया गया है। इस सम्बंध में शिक्षा मंत्रालय ने आज एक अधिसूचना भी जारी कर दी। आई आई एम सी सूचना प्रसारण मंत्रालय के अंर्तगत खुला था।
अब आई आई एम सी के छात्र पत्रकारिता में डिग्री और पीएचडी भी कर सकेंगे। पहले इन छात्रों के लिए इन कैंपस में केवल डिप्लोमा की पढ़ाई होती थी। आई आई एम सी ने 2017 में सरकार से डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की मांग की थी।