भारत गलवान (Galwan) घाटी संघर्ष में शामिल चीनी सैनिक कमांडर को मशाल सौंपने के विरोध में बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह का बहिष्कार (Boycott) करेगा। भारत (India) के विदेश मंत्रालय ने खेलों राजनयिक बहिष्कार का एलान किया है। इसकी जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘ये अफसोस की बात है कि चीन (China) शीतकालीन ओलंपिक (Olympics) खेलों के बहाने सियासत कर रहा है।’
दरअसल चीन ने खेलों की मशाल दौड़ में गलवान घाटी में 15 जून 2020 को हुए संघर्ष में शामिल चीनी सैनिक कमांडर क्वी फाबाओ को मशाल सौंपी है। जिसपर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सख्त एतराज जताया है। इस भीषण संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। जबकि 38 चीनी सैनिकों के भी मारे जाने का खुलासा हुआ था। हालांकि चीन ने आधिकारिक तौर पर अबतक 4 सैनिकों के मारे जाने की बात ही कबूल की है।
गौरतलब है कि अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा पहले ही अलग-अलग कारणों से शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार कर चुके हैं। इस बीच प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेम्पटी ने कहा है कि दूरदर्शन का डीडी स्पोर्ट्स चैनल भी बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन और समापन समारोहों का प्रसारण नहीं करेगा।