– DelhiNews 24×7 ब्यूरो।
उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज 107 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पहले चरण की 58 में से 57 सीटों पर और दूसरे चरण की 55 में से 48 सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नाम के एलान के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी और उप मुख्यमंत्री मौर्य की विधानसभा सीट का भी एलान किया।
योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से और केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने विधानसभा चुनाव के लिए सूची जारी करते हुए कहा कि इस बार 21 नए उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। जबकि 83 विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है। शनिवार को घोषित 107 उम्मीदवारों में से 44 ओबीसी समुदाय से आते हैं।
प्रधान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में टिकटों को लेकर अंतिम फैसला लिया गया।