Thursday, April 3, 2025
Homeजन आंदोलनशंभू बॉर्डर पर डटे हैं किसान, केंद्र संग 3 दौर की बातचीत...

शंभू बॉर्डर पर डटे हैं किसान, केंद्र संग 3 दौर की बातचीत बेनतीजा, भारत बंद का खासा असर

नई दिल्ली। एमएसपी के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। वो हर सूरत में ट्रैक्टर मार्च करना चाहते हैं। पुलिस के बल प्रयोग का उपर कोई असर नहीं हो रहा है। इस दौरान एक किसान और एक पुलिस वाले की मौत से मामला गंभीर हो गया है। इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा के 16 फरवरी के भारत बंद का आह्वान का खासा आसर देशभर में देखने को मिला। ट्रक और ट्रेड यूनियन भी किसानों के इस भारत बंद में शामिल हुए। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी में अलर्ट के बावजूद भारत बंद सफल रहा। पुलिस ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम को देखते हुए किसान संगठनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
Photo: Social Media
उधर केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच गुरुवार को हुई तीसरे दौर की बातचीत बेनतीजा रही। तीन केंद्रीय मंत्रियों ने किसान नेताओं के साथ चंडीगढ़ में तीसरे दौर की बातचीत की। बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए। अब चौथे दौर की बातचीत रविवार को होगी।
गुरुवार को बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि किसानों संग उनकी बातचीत सकारात्मक रही। किसान संगठनों ने जिन विषयों पर ध्यान दिलाया है उस पर विस्तार से चर्चा करते हुए अगली मीटिंग रविवार शाम 6 बजे तय की गई है। इस दौरान हम समाधान ढूंढेंगे। बैठक में शामिल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि एक हफ्ते में किसानों के साथ केंद्र सरकार की तीसरी मीटिंग के दौरान बहुत लंबी.चौड़ी बातचीत हुई। पंजाब का मुखिया होने के नाते अपने लोगों के लिए वह यहां पर आए। उन्होंने कहा कि हर विषय पर विस्तृत बात हुई है।
बैठक के बाद किसान नेता सरवन पंढेर ने कहा कि उन्होंने सरकार से कहा है कि वे लोग मुद्दों पर चर्चा ही ना करते रह जाएं, समाधान भी निकालना चाहिए। किसान नेता ने कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया पेज बंद किया जा रहा है,  इंटरनेट बंद किया जा रहा है। उससे टकराव की स्थिति पैदा हो रही है। किसान नेता पंढेर ने कहा कि हम चाहेंगे कि आने वाले समय में सुखद हल निकले और टकराव से बचा जाए। सरकार से जो चर्चा हुई है, उस पर अपने साथियों से चर्चा करेंगे। उनसे ट्विटर अकाउंट खोले जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही किसान नेता ने ये भी साफ कर दिया कि बातचीत के बीच आंदोलन नहीं रुकेगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags