Sunday, December 15, 2024
Homeकला-संस्कृतिअंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में प्रसिद्ध अभिनेता माइकल डगलस को सत्यजीत रे पुरस्कार

अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में प्रसिद्ध अभिनेता माइकल डगलस को सत्यजीत रे पुरस्कार

-अरविंद कुमार

दुनिया भर के फिल्मी सितारों का मेला 54वाँ अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह, गोवा इस बार 20 नवम्बर से शुरू होगा। इसमें  इस बार विश्व प्रसिद्ध अभिनेता माइकल डगलस को सत्यजीत रे पुरस्कार दिया जाएगा और 270 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी। श्री डगलस अपनी पत्नी कैथरीन जेटा जोन्स के साथ इस समारोह के मेहमान होंगे।

यह जानकारी आज यहां सूचना प्रसारण मंत्रालय में संयुक्त सचिव पृथुल कुमार ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि इस बार पिछले फिल्म समारोह की तुलना में तीन गुना अधिक फिल्मों की प्रविष्टियां आईं थीं। कुल मिलाकर 108 देशों की 2926 फिल्में प्रवेश के लिए आईं थीं।

Photo: PIB

गोवा अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह दुनिया का 14 वाँ फ़िल्म समारोह बन गया है। इस संवाददाता सम्मेलन में ईएसजी की उपाध्यक्ष श्रीमती डेलिलाह एम. लोबो; ईएसजी की सीईओ सुश्री अंकिता मिश्रा; पीआईबी, पश्चिमी जोन की महानिदेशक सुश्री मोनीदीपा मुखर्जी; और पीआईबी की महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ भी उपस्थित थीं।

उन्होंने बताया कि इस बार ओटीटी  वेब सीरीज के लिए भी 10 लाख  रुपए का एक नया पुरस्कार शुरू किया गया है।इसके लिए 15 ओटीटी प्लेटफार्म की दस भाषाओं की 32 फिल्मों को प्रवेश मिला है। फ़िल्म समारोह में  सनी देओल, विद्या बालन, रानी मुखर्जी, सारा अली, पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, करण जौहर, मनोज बाजपेई, बोनी कपूर, मधुर भंडारकर जैसे सितारे मौजूद रहेंगे तो कई अंतरराष्ट्रीय सितारे भी होंगे।

54वें आईएफएफआई के ‘अंतरराष्ट्रीय खंड’ में 198 फिल्में दिखाई जाएंगी जो 53वें आईएफएफआई से 18 ज्यादा हैं। इसमें 13 विश्व प्रीमियर, 18 अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर, 62 एशिया प्रीमियर और 89 भारत प्रीमियर होंगे। ‘भारतीय पैनोरमा’ खंड में भारत की 25 फीचर फिल्में और 20 गैर-फीचर फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। फीचर खंड में ओपनिंग फिल्म मलयालम फिल्म “अट्टम” है, और गैर-फीचर खंड में ओपनिंग फिल्म मणिपुर की “एंड्रो ड्रीम्स” है। फिल्म समारोह में सात फिल्मों के वर्ल्ड प्रीमियर दिखाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags