-अरविंद कुमार
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि पूरी दुनिया में फेक न्यूज़ और डीप फेक न्यूज़ की समस्या उत्पन्न हो गयी है इसलिए अब पत्रकारिता की चुनौती अधिक बढ़ गई है ताकि सच्ची खबरों को जाना जा सके। श्री गोविंद ने आज यहां प्रगति मैदान के भारत मंडप में भारतीय जनसंचार संस्थान के 55 वे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने समारोह में भारतीय जनसंचार संस्थान के 700 छात्रों को पोस्ट डिप्लोमा डिग्री प्रदान की। ये छात्र भारतीय जनसंचार संस्थान की दिल्ली शाखा, ढेंकनाल शाखा, एज़ल शाखा कोट्टायम और अमरावती शाखा और जम्मू शाखा के हैं जो 2020-21 तथा 2021-22 सत्र के हैं। इनमें अंग्रेजी उर्दू मराठी मलयालम के छात्रों के अलावा रेडियो जनसंपर्क विज्ञापन और डिजिटल तथा टेलीविजन पत्रकारिता के कोर्स के भी छात्र हैं।
श्री कोविंद ने छात्रों से कहा कि वह पत्रकारिता करते समय सही खबरों को पेश करने पर अपना ध्यान केंद्रित करें और टीआरपी के चक्कर में खबरों को सनसनी न बनाएं तथा गलत सूचनाओं को न दें। उन्होंने कहा कि फेक और डीप फेक न्यूज़ की समस्या पूरी दुनिया में पैदा हो गई है और पत्रकारिता की दुनिया मे एक नई समस्या पैदा हो गयी है।
उन्होंने समारोह में 65 अन्य छात्रों को भी विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए और भारतीय जन संचार के पत्रकारिता में योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए युवा वर्ग को सामने आना होगा और मुझे उनसे उम्मीद है कि वे देश के विकास मेँ महत्वपूर्ण योगदान देंगे। समारोह में भारतीय जन संचार संस्थान केअध्यक्ष आर जगन्नाथन तथा महानिदेशक अनुपमा भटनागर आदि उपस्थित थीं।