Sunday, December 15, 2024
Homeवाराणसी में पकड़ी गई 4 करोड़ की नकली 'कोरोना वैक्सीन', सप्लाई चेन...

वाराणसी में पकड़ी गई 4 करोड़ की नकली ‘कोरोना वैक्सीन’, सप्लाई चेन का हुआ खुलासा

जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी हर चुनावी सभा में कोरोना वैक्सीन का बखान करते नहीं थकते हों, वहां नकली कोरोना वैक्सीन की हजारों शीशियों का पकड़ा जाना सचमुच हैरान करने वाला है।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने वाराणसी के लंका क्षेत्र में छापा मार कर नकली कोविशील्ड वैक्सीन और फर्जी कोविड टेस्टिंग किट बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। छापे में करीब चार करोड़ रुपये की नकली कोरोना वैक्सीन एवं अन्य दवाइयां बरामद हुईं हैं।

इस सिलसिले में वाराणसी एसटीएफ ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस गिरोह के लोग रोहित नगर इलाके में नकली कोविशील्ड वैक्सीन और फर्जी कोविड टेस्टिंग किट तैयार करने का काम कर रहे थे। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकली कोविड टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक आदि बरामद किए गए हैं। जिसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये बताई जा रही है।

ये नकली वैक्सीन और दवाइयां यहां से विभिन्न राज्यों में सप्लाई की जाती थी। इस गिरोह ने पिछले छह माह से किराये के कमरे से ये धंधा चला रखा था। जहां वैक्सीन पैकिंग मशीन की मदद से शीशियों में पानी की बूंदे भरकर बिहार और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भेजी जाती थी। पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह ने अबतक कितनी वैक्सीन कहां-कहां सप्लाई की है, ताकि इससे होने वाले नुकसान का सही-सही अंदाजा लगाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags