उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने वाराणसी के लंका क्षेत्र में छापा मार कर नकली कोविशील्ड वैक्सीन और फर्जी कोविड टेस्टिंग किट बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। छापे में करीब चार करोड़ रुपये की नकली कोरोना वैक्सीन एवं अन्य दवाइयां बरामद हुईं हैं।
इस सिलसिले में वाराणसी एसटीएफ ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस गिरोह के लोग रोहित नगर इलाके में नकली कोविशील्ड वैक्सीन और फर्जी कोविड टेस्टिंग किट तैयार करने का काम कर रहे थे। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकली कोविड टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक आदि बरामद किए गए हैं। जिसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये बताई जा रही है।
ये नकली वैक्सीन और दवाइयां यहां से विभिन्न राज्यों में सप्लाई की जाती थी। इस गिरोह ने पिछले छह माह से किराये के कमरे से ये धंधा चला रखा था। जहां वैक्सीन पैकिंग मशीन की मदद से शीशियों में पानी की बूंदे भरकर बिहार और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भेजी जाती थी। पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह ने अबतक कितनी वैक्सीन कहां-कहां सप्लाई की है, ताकि इससे होने वाले नुकसान का सही-सही अंदाजा लगाया जा सके।