-Delhinews24x7 ब्यूरो
दिल्ली में कोरोना की बेलगाम रफ्तार पर अंकुश के लिए डीडीएमए ने तत्काल प्रभाव से सभी निजी दफ्तरों को बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि नए दिशानिर्देशों में ये भी कहा गया है कि इमरजेंसी सेवाओं को इस आदेश से छूट दी गई है। अथॉरिटी ने इस दौरान लोगों को वर्क फ्रॉर्म होम की हिदायत दी गई है।
गौरतलब है कि दिल्ली में निजी दफ़्तर 50 फीसदी क्षमता से चल रहे थे यानी 50 फीसदी कर्मचारी ही ऑफिस जा रहे थे। नए निर्देश में ये भी कहा गया है कि सभी रेस्तरां और बार बंद रहेंगे लेकिन टेकअवे की अनुमति रहेगी। शराब की दुकानें पहले की तरह पूर्व निर्धारित समयानुसार खुली रहेंगी। दिल्ली में कोरोना विस्फोट को देखते हुए पहले ही वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया था। हालांकि इससे कोरोना के नए मामलों को रोकने में कोई खास कामयाबी मिलती नहीं दिखी।
दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 19,166 नए केस सामने आए और 17 और मौतों के साथ पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 25 प्रतिशत हो गई है जो पिछले साल 4 मई के बाद सबसे ज्यादा है। दिल्ली में रविवार को भी 17 लोगों की मौत कोविड से हो गई थी। कुल मिलाकर बीते 10 दिनों में दिल्ली में कोरोना से 70 लोगों की मौत सामने आई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इससे पहले कहा था कि उनका दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। इसके बावजूद लगातार बंदी में हो रहे इजाफे को दिखते हुए एक बार फिर अप्रवासी मजदूरों का पलायन देखा जा रहा है। हालांकि अभी इसकी रफ्तार कम ही देखी जा रही है।