-DelhiNews 24×7 ब्यूरो
इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 पर भी कोरोना का साया पड़ गया है और सात भारतीय खिलाड़ी कोरोना की चपेट में पाए गए हैं। इन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपने नाम वापस ले लिए हैं।
इस बारे में विश्व बैडमिंटन महासंघ ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को कराए गए अनिवार्य आरटी-पीसीआर टेस्ट में सभी खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सात खिलाड़ियों के युगल जोड़ीदारों ने भी करीबी संपर्क में आने के कारण नाम वापिस ले लिए हैं। अब मुख्य ड्रॉ में इन खिलाड़ियों की जगह किसी और को शामिल नहीं किया जाएगा। इनके विरोधियों को वॉकओवर मिल जाएगा।
खबरों के मुताबिक एन सिक्की रेड्डी, ध्रुव कपिला, गायत्री गोपीचंद, अक्षन शेट्टी और काव्या गुप्ता को भी संक्रमितों के करीबी संपर्क में आने के बाद प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने कोरोना टेस्ट नहीं कराया है। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में आयोजित किया जा रहा है।