तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को पार्टी का घोषणापत्र जार कर दिया। इस घोषणा पत्र को ‘अभय हस्तम’ नाम दिया गया है। जिसमें तेलंगाना के लोगों के लिए कांग्रेस ने 6 गारंटी देने के साथ ही छात्रों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनाव के लिए 42 पन्नों वाला घोषणापत्र ‘अभय हस्तम’ जारी करते हुए कहा कि तेलंगाना के लोगों ने तय कर लिया है कि इस बार चाहे जो हो जाए, कांग्रेस को ही सत्ता में लाना है।
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में तेलंगाना के लोगों के लिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर, महिलाओं को बस में फ्री यात्रा की सुविधा, 200 यूनिट तक फ्री बिजली, इंदिरम्मा उपहार योजना के तहत हिंदुओं को बेटी की शादी के समय 1,00,000 रुपये और 10 ग्राम सोना और अल्पसंख्यकों की लड़की की शादी के वक्त 160000 रुपये सरकार की ओर से दिए जाने का एलान किया है। घोषणापत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली हर लड़की को फ्री स्कूटी देने का वादा भी किया गया है।
कांग्रेस इसबार चुनाव में तेलंगाना आंदोलन के शहीदों के परिजनों के लिए विशेष योजना लेकर आई है। जिनमें तेलंगाना आंदोलन के शहीदों के माता-पिता, पति या पत्नी को 25,000 रुपये महीने
की पेंशन और उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है। साथ ही तेलंगाना आंदोलन के कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने के साथ ही उनके परिजनों को 250 गज जमीन आवंटित करने की बात भी कही गई है।
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं और किसानों का खास खयाल रखा है। जिसके तहत किसानों का एक लाख रुपये तक का फसल ऋण माफ करने और 20 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त फसली ऋण देने की बात कही गई है। कांग्रेस ने किसानों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का साथ ही फसल बीमा योजना देने का भी भरोसा दिलाया है।
घोषणापत्र में तेलंगाना में शिक्षा के बजट को 6 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने के वादे के साथ ही छात्रों को वाई फाई के सहारे फ्री इंटरनेट सेवा देने की बात भी कही है। आंगनवाडी सेविका और सहायिका की बड़ी तादाद को देखते हुए घोषणा पत्र में आंगनवाड़ी शिक्षकों का मासिक वेतन बढ़ाकर 18 हजार किए जाने का भरोसा भी दिलाया गया है।