उत्तराखंड में कांग्रेस सत्ता में आई तो 4 लाख युवाओ को रोजगार दिए जाएंगे। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने देहरादून में उत्तराखंड के लिए चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी तो महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 40 फीसदी हिस्सेदारी दी जाएगी।’
प्रियंका गांधी ने सरकारी नौकरियों के पदों में 33 प्रतिशत महिलाओं को प्राथमिकता देने के साथ पुलिस की नई भर्तियों में लड़कियों के लिए 40 प्रतिशत पद आरक्षित करने का एलान भी किया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार में गैस सिलिंडर के दाम पांच सौ रुपये से ज्यादा नहीं होंगे। आर्थिक तौर पर कमजोर 5 लाख परिवारों के खाते में हर साल 40 हजार रुपये डाले जाएंगे।’
इस मौके पर वादो-इरादों की झड़ी लगाते हुए उन्होंने कहा कि आशा वर्करों का मानदेय वर्तमान से डेढ़ गुना अधिक किया जाएगा। ग्रामीण इलाकों मेें स्वास्थ्य सुविधाओं का जाल बिछाया जाएगा। दूरदराज के गांवों में ड्रोन की मदद से भी दवाईयां पहुंचाई जाएगी। सरकार बनने के बाद लोगों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।
सरकारी नौकरियों के 57 हजार रिक्त पदों में पहले साल में ही भर्ती होगी। उत्तराखंड में लोकायुक्त व्यवस्था लागू कर भ्रष्टाचार खत्म किया जाएगा। अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में ब्लॉक कैडर व्यवस्था को लागू किया जाएगा। हर बुजुर्ग को पेंशन और उनके लिए तीर्थ योजना की शुरूआत होगी।