नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी के लोकसभा सांसद दानिश अली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों में पार्टी से निलंबित कर दिया है। अमरोहा से सांसद दानिश अली ने पार्टी के आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए अपने उपर लगाए गए सभी आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया है। दानिश अली वहीं सांसद हैं जिनके खिलाफ सदन में बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने अपमानजनक और अससंदीय भाषा और शब्दों का इस्तेमाल किया था। हालांकि बाद में बीजेपी सांसद बिधूड़ी ने चुपचाप इस मामले में माफी मांग ली थी।
इस घटना के बाह राहुल गांधी दानिश अली से मिलने पहुंचे थे। दोनों की गले लगती तस्वीरें खूब वायरल भी हुई थी। तभी से दानिश अली के पार्टी से बाहर किए जाने के कयास लगाए जाते रहे हैं। क्योंकि बहन मायावती की इन दिनों बीजेपी से नजदीकियां बनी हुई हैं और वो कांग्रेस को हर जगह हराने या फिर कांग्रेस पार्टी का वोट काटने के लिए अपने उम्मीदवार खड़े करती नजर आ रहीं हैं।
दानिश अली ने लोकसभा से निष्कासित तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा के लिए न्याय की मांग करने के लिए संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था। दानिश अली का कहना है कि संसद में पीड़ित को अपराधी बनाया जा रहा है। और वो न्याय के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।