लखनऊ। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। लखनऊ में पार्टी बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने ये एलान किया। उन्होंने ये भी कहा कि वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कमान संभालती रहेंगी। आकाश आनंद अन्य राज्यों के संबंध में फैसले लेंगे।
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद फिलहाल पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक हैं। आकाश आनंद ने कुछ महीने पहले 14 दिवसीय ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ संकल्प यात्रा’ शुरू की थी। 2019 के आम चुनावों के दौरान ही मायावती ने इस ओर इशारा कर दिया था। जब उन्होंने घोषणा की थी कि कि उनका भतीजा आकाश आनंद राजनीति की जटिलताओं से परिचित होने के लिए बसपा आंदोलन का हिस्सा बनेगा।