Friday, April 4, 2025
Homeविधानसभा चुनावभूपेश बघेल का आरोप: बीजेपी छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए चार्टर प्लेन से...

भूपेश बघेल का आरोप: बीजेपी छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए चार्टर प्लेन से ला रही नकदी, चुनाव आयोग से जांच की मांग

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है। बघेल सरकार ने धान की एमएसपी 2650 रुपये प्रति क्विंटल, 26 लाख किसानों को 23,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी, 19 लाख किसानों के 10,000 करोड़ रुपये की कर्ज माफी, आधा बिजली बिल और 5 लाख किसानों को 7000 रुपये प्रति वर्ष देने का एलान कर अपनी बढ़त बना ली है वहीं चार्टर प्लेन से नकदी लाने की जांच की मांग कर बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

सौजन्य: सोशल मीडिया

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों पर इस महीने दो चरणों में होनेवाले चुनावों में बैकफुट पर नजर आ रही बीजेपी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा हमला बोला है। बघेल ने मोदी सरकार पर केंद्रीय सुरक्षा बल लाने के नाम पर चार्टर प्लेन से राज्य में नोटों से भरे बक्से उतारने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि चुनाव आयोग के अधिकारी और केंद्रीय सुरक्षा बलों के लोग विपक्षी दलों की तो जमकर तलाशी ले रहे हैं लेकिन बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बेलगाम छोड़ दिया गया है। बघेल ने बीजेपी पर सत्ता के लिए किसी भी हद तक गिरने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से नकदी प्रकरण की जांच की मांग की है। हालांकि बीजेपी ने उनके आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पलटवार किया है। बीजेपी का कहना है कि सत्ता से बेदखल हो रहे भूपेश बघेल का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।

सौजन्य: सोशल मीडिया

उधर बघेल की मांग है कि चुनाव आयोग के अधिकारी छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किए जा रहे अर्धसैनिक बलों के विमान, सामान और वाहनों की जांच करें। उन्होंने आरोप लगाया कि सीआरपीएफ का एक बड़ा विमान राज्य में क्या लेकर आया, उसकी जांच नहींं की गई? इन पैसों का इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने में किया जा सकता है। ईडी के वरिष्ठ अधिकारी भी छत्तीसगढ़ का दौरा करते हैं तो उनके वाहनों की जांच नहीं की जाती। जबकि देश के कई हिस्सों में ईडी के अधिकारी नोटों के बंडल के साथ रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए हैं।

राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा। माओवाद प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों की राजनांदगांव समेत 20 सीटों पर पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। जबकि बाकी के 70 सीटों पर दूसरे चरण में वोट पड़ेंगे। नक्सल प्रभावित इन क्षेत्रों में चुनाव के लिए बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जा रहा है। बघेल का कहना है कि माओवाद प्रभावित इन जिलों में पहले ही बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात हैं, ऐसे में चुनाव से पहले इनकी और तैनाती और इनके बड़े-बड़े बक्सों में भरे सामान संदेह पैदा करता है। इनकी जांच हर सूरत में चुनाव आयोग के अधिकारियों को करनी चाहिए, ताकि प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जा सके। और कोई भी दल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नकदी का इस्तेमाल ना कर सके।

संजय कुमार
संजय कुमार
संजय कुमार 1998 से अबतक टीवीआई, आजतक, इंडिया टीवी, राज्यसभा टीवी से जुड़े रहे हैं। बीते दो साल से स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल के कार्यकारी संपादक हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags