Saturday, April 5, 2025
Homeछात्रों के साथ पुलिस की ज्यादती और बर्बरता के खिलाफ आज बिहार...

छात्रों के साथ पुलिस की ज्यादती और बर्बरता के खिलाफ आज बिहार बंद

बिहार में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर छात्रों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। अपनी मांगों को धार देने के लिए छात्र संगठनों ने आज 28 जनवरी को ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया है। छात्रों की इस मांग का बिहार में महागठबंध के सभी दलों ने समर्थन किया है। आरजेडी ने तो छात्रों पर किए गए लाठी चार्ज पर कड़ा एतराज जताते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड पर कार्रवाई की मांग की है ।

छात्रों की नाराजगी RRB NTPC की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली को लेकर है। छात्रों का कहना है कि आरआरबी-एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली  की गई है। साथ ही ग्रुप डी की परीक्षा में एक की जगह दो परीक्षाएं लेने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया गया है। छात्रों की नाराजगी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जांच कमेटी बनाने और ग्रुप डी की परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की है। लेकिन छात्र इसे धोखा करार दे रहे हैं।

इस बीच राहुल और प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज समेत कई और जिलों में छात्रों के हॉस्टलों में घुसकर पुलिस की तोड़-फोड़ और सर्च की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि गिरफ्तार छात्रों को तत्काल रिहा किया जाए। विरोध प्रदर्शन के चलते उनको नौकरी से प्रतिबंधित करने वाला आदेश भी फौरन वापस लिया जाए। अखिलेश यादव ने भी छात्रों को समर्थन देने का एलान किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags