जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। सांगानेर से पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा को नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। राजनाथ सिंह ने बताया कि विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा का चयन सर्वसम्मति से हुआ। भजन लाल शर्मा आरएसएस बैकग्राउंड से आते हैं और उन्हें संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है। उसके साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को राजस्थान का डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान भी किया गया है।

राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले भजन लाल शर्मा को एबीवीपी, आरएसएस और बीजेपी में बतौर पदाधिकारी काम करने का अनुभव है। बीजेपी ने मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर उन्हें पहली बार सांगानेर सीट से चुनाव लड़वाया गया था। राजस्थान में संगठन में लंबे कार्यकाल को देखते हुए उन्हें शीर्ष पद दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को विधायक दल की बैठक के बाद दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों ने भजन लाल शर्मा के नाम पर अंतिम फैसला लिया। बीजेपी ने राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे को राजस्थान में पर्यवेक्षक बनाकर भेजा था। वसुंधरा राजे ने ही उनके नाम का प्रस्ताव किया। जिसे स्वीकार कर लिया गया।