दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी 9Ashleigh Barty) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) टेनिस (Tennis) का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस तरह बार्टी 1978 के बाद यानी बीते 44 साल में खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गईं। शनिवार 29 जनवरी को रॉड लेवर एरीना में हुए महिला एकल वर्ग (Singles) के खिताबी मुकाबले में उन्होंने अमेरिका की डेनिएल कॉलिन्स (Danielle Collins) को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से हराया। दोनों खिलाड़ी पहली बार खिताबी मुकाबले में शिरकत कर रहीं थीं।
ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी बार्टी शुरू से ही 28 वर्षीय कॉलिन्स के ऊपर हावी रहीं और पहला सेट 6-3 से आसानी से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में अमेरिकी खिलाड़ी ने कुछ टक्कर देने की कोशिश की लेकिन बार्टी ने 7-6 से दूसरा सेट भी जीतकर अपना तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया। बार्टी ने इससे पहले 2019 में फ्रेंच ओपन और 2021 में विंबलडन की ट्रॉफी जीती थी।