ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 पुरुष एकल के फाइनल में राफेल नडाल ने डेनियल मेदवेदेव को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है। स्पेनिश दिग्गज 35 साल के राफेल नडाल ने रूसी मेदवेदेव को पांच घंटे 24 मिनट तक चले मैच में 2-6, 6-7 (5), 6-4, 6-4, 7-5 से मात दी और ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस मैच की खास बात ये रही कि 35 साल के नडाल ने मेदवेदेव के खिलाफ शुरू के दो सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की।
इस शानदार जीत के बाद नडाल सबसे अधिक 21 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में अब उन्होंने रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच को भी पीछे छोड़ दिया। जिन्होंने 20-20 मेजर खिताब जीते हैं।