-DelhiNews 24×7 ब्यूरो
भारत की सामरिक तैयारियों और सीमा विवाद पर आज सेना की ओर से सालाना प्रेस कांफ्रेंस का आयोजित की गई। इस प्रेसवार्ता में सोनाध्यक्ष एम एम नरवणे ने कहा कि चीन समेत सभी सीमाओं पर हमारे सैनिक पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी घुसपैठ को नाकाम करने का माद्दा रखते हैं।
जनरल नरवणे ने कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद को हल करने के लिए 14 वें दौर की वार्ता हो रही है और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए गए हैं। लेकिन खतरा बरकरार है। उन्होंने पाकिस्तानी सीमा की ओर से हो रही घुसपैठ की कोशिशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी लॉच पैड में इजाफा हुआ है।
एक सवाल के जवाब में सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने कहा है कि नगालैंड हत्या केस में जांच के नतीजों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगालैंड के मोन जिले में हुई 14 नागरिकों की हत्या की घटना को अफसोसजनक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। नगालैंड में सुरक्षा बलों के एक आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन में गलत पहचान के चलते 14 स्थानीय लोग मार गए थे। बाद में हुई झड़प में सुरक्षा बल का एक जवान की भी मौत हो गई थी।