Sunday, December 15, 2024
Homeकला-संस्कृतिअनिला सिंह खोसला एवं श्रीकांत किशोर को ‘मैलोरंग नेपथ्य रंगसम्मान’, रंगकर्मी एम...

अनिला सिंह खोसला एवं श्रीकांत किशोर को ‘मैलोरंग नेपथ्य रंगसम्मान’, रंगकर्मी एम के रैना देंगे सम्मान

-अरविंद कुमार

नई दिल्ली। रंगसमीक्षा, अनुवाद एवं नाट्य लेखन के क्षेत्र में योगदान देने वाले श्रीकांत किशोर तथा सुप्रसिद्ध परिधान परिकल्पक एवं अभिनेत्री श्रीमती अनिला सिंह खोसला को इस बार “नेपथ्य रंग सम्मान” दिया जाएगा। दिल्ली की प्रमुख नाट्य संस्था ‘मैलोरंग’ की ओर से यह सम्मान 3 दिसम्बर को दिया जाएगा। प्रख्यात रंगकर्मी और अभिनेता एम के रैना के हाथों उन्हें सम्मानित किया जाएगा। ‘नेपथ्य रंगसम्मान’ में 51 हज़ार की राशि, प्रतीक चिह्न एवं अंगवस्त्र प्रदान किए जाने की परंपरा है।

Photo: Social Media

मैलोरंग के संयोजक प्रकाश झा ने आज इन पुरस्कारों की घोषणा करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने बताया की वर्ष 2023 के लिए चौथे एवं पाँचवें मैलोरंग ‘नेपथ्य रंगसम्मान’-2023 की घोषणा की गई है। ‘नेपथ्य रंगसम्मान’ की निर्णायक समिति में संजय सहाय, अमिताभ श्रीवास्तव, श्रीमती प्रीता माथुर ठाकुर, प्रो. सत्यव्रत राउत और प्रो. देवेंद्र राज अंकुर (संयोजक) शामिल हैं।

इस वर्ष सम्मान दिल्ली में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय परिसर में स्थित सम्मुख सभागार में आयोजित होगा । इस अवसर पर भारतीय रंगमंच के वरिष्ठ रंग निर्देशक श्री एम. के. रैना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा श्री चितरंजन त्रिपाठी (निदेशक, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय) आयोजन की अध्यक्षता करेंगे। अभी तक तीन रंगकर्मियों को यह सम्मान दिया जा चुका है। पहला सम्मान हिंदी रंगमंच के क्षेत्र में किए गए महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़ीकरण के लिए प्रो. महेश आनंद, दूसरा-भारतीय रंगमंच में ‘मनो-शारीरिक रंगमंच’ नाम की रंगशैली की स्थापना करने वाले रंगकर्मी शशांक बहुगुणा और तीसरा सम्मान नौटंकी रंगशैली में लगातार काम करने वाले श्री आतमजीत सिंह को मिल चुका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags