Friday, April 4, 2025
Homeविधानसभा चुनावअखिलेश का नारा 'अबकी बार 400 पार', चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने...

अखिलेश का नारा ‘अबकी बार 400 पार’, चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का है!

बीजेपी नेता अपनी सभाओं में विभाजनकारी बातें कर समाज में सांप्रदायिक उन्माद के भरोसे चुनाव लड़ना चाहते हैं, वहीं समाजवादी पाटी और आरएलडी गठबंधन लगातार युवाओं को नौकरी देने और किसानों के हित में काम करने की बात करती नजर आ रही है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के ‘अबकी बार 300 पार’ के नारे के मुकाबले नया चुनावी नारा देकर सियासी माहौल गरमा दिया है। अखिलेश यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी और आरएलडी का गठबंधन ‘अबकी बार 400 पार’ करेगा। उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। जिसमें जीत-हार से ज्यादा बड़ी बात लोकतंत्र और संविधान को बचाना है।

आज अनूपशहर-अलीगढ़ रोड पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने मोदी-योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘एक तरफ बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल रही है और ये सरकार देश की संपत्तियां बेचने में लगी है। गरीबों की गाढ़ी कमाई से अमीरों की तिजोरी में भरने का काम कर रही है।‘

अखिलेश ने कहा कि इस बार साइकिल और हैंडपंप साथ आए हैं। हमें भरोसा है कि अलीगढ़ के लोग बीजेपी की किस्मत पर ऐतिहासिक ताला लगाएंगे। जिसकी चाबी कहीं और कभी नहीं बन पाएगी। उन्होंने कहा कि जब कोरोना काल में लोग बेमौत मर रहे थे तब सपा ने लोगों की तन-मन-धन से उनकी मदद की।

इस मौके पर अखिलेश यादव ने गठबंधन के वादों की याद दिलाते हुए कहा कि हमारी सरकार 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। 22 लाख नवजवानों को नौकरी दी जाएगी। किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये देकर उनका सम्मान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags