समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने आज लोकसभा में कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनती है तो अयोध्या में जल्दी और भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। रामगोपाल यादव अमित शाह और योगी के उन बयानों का जवाब दे रहे थे, जिनमें ये बार बार कहा जा रहा है कि, ‘अखिलेश यादव अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं रोक पाएंगे।‘
राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए उन्होंने सवाल उठाया, ‘मंदिर का निर्माण कौन रोक रहा है?’ रामगोपाल यादव ने उल्टे बीजेपी पर राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्र किए जा रहे चंदे में चोरी और हेराफेरी का आरोप लगा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभाजनकारी नीतियां अपनाई जा रही हैं और चुनाव जीतने के लिए वहां दंगे का माहौल बनाया जा रहा है।
रामगोपाल यादव ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण विरोधाभासी है। इसमें सिर्फ वाहवाही है और जमीनी सच्चाई से मुंह मोड़ने की कोशिश की गई है। सरकार केवल सामाजिक समानता की बात करती है। लेकिन हकीकत ये है कि उनका हक मारा जा रहा है। पिछड़े और दलित तबके के लोगों के अधिकारों का हनन हो रहा है।
कोरोना टीके को लेकर भी रामगोपाल यादव ने मोदी सरकार की चुटकी ली। कहा कि भारत की आबादी 130 करोड़ है तो क्या 15-20 करोड़ की आबादी वाला इंग्लैंड 130 करोड़ लोगों का टीकाकरण करेगा? उन्होंने टीकों के बूस्टर डोज दिए जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि टीका बनाने वाली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए बूस्टर डोज दिए जाने का फैसला किया गया है।