– DelhiNews 24×7 ब्यूरो।
किसानों पर अत्याचार करने वाली बीजेपी को हराने के लिए आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘अन्न संकल्प’ लिया। इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के किसानों को लुभाने के लिए वायदों की झड़ी सी लगा दी। दरअसल समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत का समर्थन मिलने के बाद उनका उत्साह कई गुना बढ़ गया है। इस मौके पर सपा में शामिल किसान नेता तेजिंदर सिंह बिक्र भी मंच पर मौजूद थे। तेजिंदर सिंह बिक्र वही शख्स हैं, जिन्हें भी लखीमपुर कांड में कुचलने की कोशिश की गई थी। गाड़ी से टक्कर लगने के चलते बिक्र भी घायल हो गए थे।
अन्न संकल्प लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही किसानों पर दायर सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा भी किया और कहा कि प्रदेश में सभी फसलों की खरीद के लिए एमएसपी की व्यवस्था भी लागू की जाएगी।
उन्होंने ये भी कहा कि किसानों के गन्ने के बकाए का भुगतान 15 दिनों में कराने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सरकार एक रिवॉल्विंग फंड भी बनाएगी ताकि गन्ने भुगतान के मामले का स्थायी समाधान निकल सके। इस मौके पर अखिलेश यादन ने सरकार बनने के तीन महीने के भीतर राज्य में जातिगत जनगणना कराने का संकल्प भी दोहराया, ताकि पिछड़ों और दलितों को न्याय और उनका अधिकार मिल सके।