-DelhiNews 24×7 ब्यूरो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi) विश्व आर्थिक मंच के दावोस एजेंडा को जब संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक वो रुक गए। वो अचानक क्या बोलने लगे ये किसी के समझ नहीं आया। मशीनी गड़बड़ी का ये वाक्या उस वक्त हुआ जब वो विश्व समुदाय के सामने ‘भारतीयों के टेंपरामेंट और टैलेंट’ का बखान कर रहे थे। दरअसल उनका देखकर पढ़ने वाला ‘टेलीप्रॉम्प्टर’ (Teleprompter) अचानक से धोखा दे गया। इसी बीच वो वह कुछ देर के लिए इधर-उधर देखने लगे।
पीएम (PM) मोदी का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (VIRAL) हो गया। और लोग अपने-अपने तरीके से इसपर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। हालांकि किसी बड़े मंच पर लिखा हुआ भाषण पढ़ना आम बात है। लेकिन इस मामले पर चटखारे लेने वाले लोगों का कहना है, अगर ‘टेलीप्रॉम्प्टर’ अचानक रुक गया तो पीएम मोदी (Modi) को अपनी तरफ से दो-चार वाक्य बोलकर मामले को संभालना चाहिए था। और फिर वो तब हिंदी (Hindi) में ही बोल रहे थे।
पीएम मोदी के इस वायरल वीडियो पर विपक्षी दल के नेताओं ने तंज कसते हुए कई ट्वीट (Tweet) किए। कोई कह रहा है कि इतना झूठ ‘टेलीप्रॉम्प्टर’ भी नहीं झेल पाया। तो किसी ने कहा, ‘बिना टेलीप्रॉम्प्टर के मोदीजी बोल ही नहीं सकते।‘ जबकि बीजेपी इस मामले को सिग्नल में आई तकनीकी खराबी बता रही है। बीजेपी ने इस मामले पर पीएम का मजाक उड़ाने पर भी गहरा एतराज भी जताया है।