समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखलेश यादव (Akhilesh Yadav) मैनपुरी (Mainpuri) जिले की करहल (Karhal) विधानसभा (Assembly) सीट से चुनाव लडेंगे। अखिलेश यादव के इस एलान के साथ ही उनके आजमगढ़ से चुनाव लड़ने का सस्पेंस खत्म होगया। करहल विधानसभा सीट सैफई (Saifai) के करीब है और यादव (Yadav) बहुल वोटरों की वजह से इसे अखिलेश यादव के लिए सबसे सेफ सीट माना जा रहा है।
अखिलेश यादव ने की चुनाव लड़ने की घोषणा, करहल से उतरेंगे मैदान में
अखिलेश यादव के मैनपुरी के करहल से चुनाव लड़ने के एलान के साथ ही सीटों को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया। बीजेपी ने इस सीट को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है।